धनोप राजेश शर्मा। सावर थाना पुलिस ने एक साल से भी ज्यादा समय से गिरोह बनाकर चल रहे एक विशेष अभियान के तहत टॉप-10 पर बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है। शौकीन चावला लाल मीना ने बताया कि देवपुरा थाना देवली जिला टोंक निवासी हंसराज कीर पुत्र बरदाराम कीर 2013 के एपिसोड में क्रूरता चल रही थी और थाना स्तर पर टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में जापान था। वह पिछले साल एक कैदी से भागकर लगातार जगह-जगह बदल-बदल कर रह रहा था। इन्फॉर्मेशन तंत्र से इनवेस्टमेंट का पता लगाया गया। सावर पुलिस टीम ने हंसराज के इन्फ्यूजन तंत्र की सहायता से काफी प्रयास और इन्फॉर्मेशन की सहायता ली और उसे न्यूमेरिक ले जाया गया। कैप्टन अजमेर वंदिता राणा के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीना एवं उप पुलिस अधीक्षक हर्षित शर्मा के करीबी सुपरविजन में की गई इस कार्यवाही में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा व सहायक पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।