दिन दहाड़े दो सूने मकानों पर अज्ञात चोरो ने बोला धावा।

By :  vijay
Update: 2025-03-07 14:14 GMT

राजेश शर्मा धनोप।दिनदहाड़े 2 सूने मकानों पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा। फूलियाकलां थाना क्षेत्र के गणपतिया खेडा गांव में हुई चोरी की वारदात।चोरों ने सूने मकानों की दीवार फांदकर किया हाथ साफ। दोनों मकानों से सोने, चांदी के आभूषण एवं लगभग 70 हजार रुपए की नकदी हुई पार। नूर मोहम्मद बागवान एवं हरिराम कुम्हार के मकानों में हुई चोरी। बताए जा रहा है कि बदमाश चौपहिया वाहन लेकर आए थे। सूचना पर फूलियाकलां पुलिस मौके पर पहुंची।

Similar News