
धनोप राजेश शर्मा। कस्बे की खारी नदी रातादेही चौराया पर रविवार को आलोली निवासी आशा 38 वर्षीय पत्नी मांगीलाल मीणा बच्छखेड़ा देवपुरी स्थित अपने पीहर मिलने पति के साथ बाइक पर जा रही थी। अचानक सामने से आ रही बाइक ने तेज टक्कर मार दी जिससे चालक मांगीलाल सहित आशा मीणा नीचे जमीन पर गिर पड़े। राहगीरों ने घायल दंपति को प्राथमिक उपचार हेतु निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा पर लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान आशा मीणा ने दम तोड़ दिया। वही मासूमों के आंचल से उठा मां की ममता साया। सड़क हादसे में आशा देवी मीणा की मौत के बाद तितरिया छात्रावास में अध्यनरत छठी कक्षा में आठ वर्षीय खुशी एवं दस वर्षीय विशाल के सिर से सदैव के लिए ममता का आंचल छिन लिया गया। घटना की सूचना पर फुलिया कला थाना पुलिस दीवान गोपाल लाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर मांगीलाल मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सरहद पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की सूचना मिलने पर फूलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर केकड़ी व भीलवाड़ा जिले की सरहद पर रातादेही चौराहा के निकट दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में आलोली निवासी आशा पत्नी मांगीलाल मीणा (38) गंभीर घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला को निजी वाहन से कादेड़ा अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक महिला आशा मीणा पति के साथ अपने पीहर वालों से मिलने जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर फूलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।