समाधान क्लासेज में हुआ नशा मुक्ति का कार्यक्रम डायरेक्टर ने कहा केंसर के बाद नशा दुसरे नम्बर पर है

By :  vijay
Update: 2025-07-11 05:20 GMT
समाधान क्लासेज में हुआ नशा मुक्ति का कार्यक्रम डायरेक्टर ने कहा केंसर के बाद नशा दुसरे नम्बर पर है
  • whatsapp icon


राजेन्द्र खटीक शाहपुरा।

शाहपुरा।शाहपुरा समाधान कोचिंग क्लासेज में आज नशा मुक्ति का कार्यक्रम हुआ जिसमें वहा के छात्र-छात्राओ को नशे के बारे में जानकारी दी गई नई मुस्कान नशा मुक्ति केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर अरुण पहाड़िया ने बताया कि कैंसर के बाद नशा दूसरे नम्बर पर आता है नशे के कारण ही लोगो की जिंदगियां समाप्त हो रही है नशा हमारे जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है नशे के कारण हमारे परिवार का वातावरण खत्म हो जाता है नशे के कारण हमारा परिवार पिछड़ जाता है जिनके कारण उनको ना तो अच्छा खाना,अच्छा पहनना व ना ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है।इसलिए नशे से हमे दुर ही रहना चाइए।नशा लोगो की बुद्धि नष्ट कर देता है जिसके कारण आदमी कोई भी गलत कदम उठा सकता है।आज-कल नई जनरेशन में अक्सर नशे की लत पाई जाती है जो उनके लिए बहुत घातक साबित हो सकती है।आज के कार्यक्रम में समाधान कोचिंग क्लासेज के संचालक प्रकाश चन्द्र राव,प्रह्लाद जाट,अध्यापक बलराम जाट,बजरंग धाकड़,दुर्गेश वैष्णव,किशन कुमावत,कुलदीप राणावत,समाज सेवक रामस्वरूप काबरा, नई मुस्कान नशा मुक्ति केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर अरुण पहाड़िया,सेंटर इंचार्ज किशोर सेन,महेश कोली,लक्ष्यराज सिंह हाड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News