बारहठ महाविद्यालय में गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा |शाहपुरा।श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के बैनर तले गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डाॅ. राजकुमार चतुर्वेदी अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख गुजरात, महाराष्ट्र प्रभारी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पुष्करराज मीणा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) भीलवाड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता डाॅ. राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा गुरू और शिष्य के सम्बन्ध पर प्रकाश डाला और बताया भारतीय भूमि पर जन्म लेना एक गौरव की बात है इस भूमि पर जन्म लेने के लिए देवता भी लालायित रहते हंै। डाॅ. राजकुमार ने सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार और स्व के भाव पर बल दिया एवं संकल्प दिलाया की हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का ही उपभोग करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रताप सिंह बारहठ उद्यान में 21 छायांदार पौधे लगाये। कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के जिला सचिव प्रवीण टांक, जिला उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश सह प्रचार प्रमुख धर्मनारायण वैष्णव एवं प्रो. रामावतार मीना, प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. ऋचा अंगिरा, डाॅ.हंसराज सोनी, सुश्री प्रियंका ढाका, डाॅ. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा, प्रो. नीरज शर्मा, प्रो. शशिकान्त मीना, श्रीमती नेहा जैन, शिक्षाविद् श्री सोहन सिंह राणावत एवं श्रीमती उर्वशी पारीक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्थानीय इकाई सचिव डाॅ. रंजीत जगरिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का संचालन तोरन सिंह ने किया।