धनोप में पट्टा प्रकरण की जांच, शाहपुरा से दल ने मौके पर की पड़ताल: दो पक्षों के बीच भूमि नाप विवाद; पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पर जांच की आंच
फूलियाकलां (राजेश शर्मा)।
एक माह पूर्व पट्टा प्रकरण को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में बुधवार को शाहपुरा पंचायत समिति से जांच दल ने ग्राम पंचायत धनोप पहुंचकर विस्तृत पड़ताल की। जांच दल में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा और सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली शामिल थे।
दल ने दोपहर 12:30 बजे से करीब पाँच घंटे तक कागजी कार्यवाही, पर्चा मुहाना और मौके की नापजोक की। जांच के दौरान दोनों पक्ष — नारायण पुत्र नाथू गुर्जर और विकास पुत्र गोपाल गर्ग, निवासी धनोप — उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, विवादित पट्टा वर्ष 2019 में जारी किया गया था, जिस पर उस समय के ग्राम विकास अधिकारी सूरजकरण लढा और तत्कालीन सरपंच मिश्रीलाल माली (अब स्वर्गीय) के हस्ताक्षर हैं। इसी को लेकर अब पट्टा जारी करने की प्रक्रिया सवालों के घेरे में है।