जहाजपुर में अंबेडकर जयंती पर जुलूस व आम सभा का आयोजन, मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल

Update: 2025-04-14 11:12 GMT
जहाजपुर में अंबेडकर जयंती पर जुलूस व आम सभा का आयोजन, मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में सोमवार को भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस चावंडिया चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

जुलूस के दौरान मंच के कार्यकर्ता हाथों में नीले झंडे लिए, "जय भीम-जय भीम" के नारों के साथ पूरे जोश और उत्साह में नजर आए। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से सामाजिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए जुलूस पर दो स्थानों—चमन चौराहा एवं तकिया मस्जिद के पास—पुष्प वर्षा की। इस सौहार्दपूर्ण पहल ने कार्यक्रम को ओर भी अधिक भावनात्मक और एकता का संदेश देने वाला बना दिया।

जुलूस के समापन पर अंबेडकर सर्किल पर आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष रामजस मीणा ने की, जबकि मंच संचालन हेमराज निर्भय ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल, अंजुमन कमेटी के सदर नज़ीर सरवरी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

आम सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों का मंच की ओर से माला पहनाकर एवं सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा माहौल सामाजिक समरसता, भाईचारे और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा।

Similar News