पुलिस कर्मी की जान जोखिम में: बजरी माफियाओं का यह कैसा खेल ,ना पुलिस का डर ना...
जहाजपुर (आजाद नाम हलचल)। जहाजपुर में पुलिस का अपराधियों पर खौफ अब नहीं रह गया है आज एक घटना ऐसा ही कुछ सिद्ध करते दिखाई दे रही है ।
आप वीडियो में देख सकते हैं जहाजपुर पुलिस थाने का एक पुलिसकर्मी बजरी से भरे ट्रैक्टर के आगे खड़ा हो जाता है लेकिन चालक फिर भी ट्रैक्टर को नहीं रोकता और चलते हुए ट्रैक्टर से बजरी खाली करते हुए भाग निकलता है
ट्रैक्टर के आगे खड़ा पुलिसकर्मी फोटो आजाद
ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन दो पुलिस कर्मियों के बावजूद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा यह चर्चा भी है की ट्रैक्टर चालक पूर्व में किसी नेता के यहां काम करता था। पुलिस कर्मियों के सामने जब ट्रैक्टर चालक कि यह दादगिरी हे तो आम आदमियों के साथ बजरी माफिया क्या करते होगे विडियो देखे के तो...