जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने जहाजपुर के लंका मुखी मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अंचल से कार्यकर्ता पहुंचे।
गुर्जर ने कहा कि किसानों और आमजन की समस्याओं को लेकर कांग्रेस आगामी 19 सितम्बर को भीलवाड़ा में बड़ा आंदोलन करेगी। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
आंदोलन की 5 सूत्रीय माँगें
1. अतिवृष्टि से पूरे जिले में हुई फसल खराबी की घोषणा कर किसानों को तुरन्त मुआवजा दिया जाए तथा पिछली फसल का बकाया मुआवजा भी जारी किया जाए।
2. न्यायालय से स्टे मिलने के बावजूद कई सरपंचों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है, इसे तुरन्त प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए।
3. ग्राम पंचायत परिसमन में जनहित व जनभावनाओं का ध्यान रखा जाए, किसी पार्टी विशेष को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से परिसमन नहीं हो।
4. जर्जर विद्यालय भवन, कमरे और शौचालय तत्काल दुरुस्त कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
5. भीलवाड़ा शहर में घटिया सीवरेज निर्माण से जनता परेशान है, गली-मोहल्लों और अंडरब्रिज में जलभराव से जनहानि का खतरा बना हुआ है, जिसका तुरन्त निस्तारण किया जाए।
गुर्जर ने कहा कि यह आंदोलन किसानों, युवाओं और आमजन के हक की लड़ाई है। आंदोलन 19 सितम्बर 2025, प्रातः 10 बजे श्री खटीक छात्रावास, अहिंसा सर्किल-भीलवाड़ा में किया जाएगा।
