जहाजपुर में मनाया गया गुरु वंदन कार्यक्रम, छात्राओं ने किया गुरुओं का तिलक वंदन, NSS इकाई ने किया आयोजन

Update: 2025-07-26 12:39 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में शनिवार को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ABRSM के जिलाध्यक्ष एवं राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा के प्राचार्य पुष्कर राज मीना रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में NSS जिला समन्वयक धर्मनारायण वैष्णव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई सचिव विष्णु कुमार सोनी ने किया।

कार्यक्रम में छात्रों को भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व व उसकी ऐतिहासिक यात्रा से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि मीना ने कहा कि "गुरु केवल एक शिक्षक नहीं होता, बल्कि वह हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं।" उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज आने और गुरुओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में छात्राओं ने गुरुओं का तिलक कर सम्मान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य गौरव चौधरी, नरेश सुवालिया, बनवारी वर्मा, सुनीता मीणा सहित अन्य शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Similar News