पीपलूंद में जलझूलनी एकादशी पर निकली भव्य शोभायात्रा, देर रात बाद न‍िजधाम लौटे बैवाण

Update: 2025-09-04 10:27 GMT

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में बुधवार को जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व सर्व समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे में पारंपरिक धार्मिक उत्साह के साथ जलविहार के लिए बैवाणों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो देर रात बाद अपने-अपने निजधाम लौटे।

पर्व के तहत बाबा रामदेव जी, गोपीनाथ जी, चारभुजा नाथ जी, गोपाल जी महाराज, नरसिंह देव सहित अन्य बैवाणों को सुसज्जित कर पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित कमल सागर तालाब पर जलविहार के लिए ले जाया गया। तालाब में सभी बैवाणों का विधिवत जलविहार कराया गया, साथ ही पूजा-अर्चना और महाआरती का आयोजन भी हुआ।

भक्तों ने भगवान के भजनों पर डीजे की धुनों के साथ नाचते-गाते हुए पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा का मार्ग मेंन बाजार, रावला चौक, गणेश जी का चबूतरा, देव जी का थड़ा, तेली मोहल्ला, रेगर मोहल्ला एवं कस्बे की विभिन्न गलियों और मोहल्लों से होकर गुजरा।

रात्रि के समय सभी बैवाण लगभग सुबह चार बजे अपने-अपने मंदिरों में स्थित निजधाम में पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन में सर्व समाज के श्रद्धालु और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को भक्ति एवं सामूहिक सौहार्द के साथ सम्पन्न किया।

Tags:    

Similar News