जहाजपुर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न, शायरनों की गूंज से डूबा नगर अंधेरे में

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) मंगलवार रात्रि को जहाजपुर नगर एक विशेष पूर्व नियोजित सुरक्षा अभ्यास 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' के तहत पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित इस ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के प्रति सजग करना और सुरक्षा प्रणाली की तैयारियों का मूल्यांकन करना था।
रात्रि 8:15 से 8:30 बजे तक चले इस ब्लैकआउट में नगर के सभी घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रहीं। प्रशासन द्वारा पहले से की गई अपील के अनुसार, नागरिकों ने खिड़कियों और बालकनी पर गहरे रंग के पर्दे लगाए तथा किसी प्रकार की रोशनी — जैसे मोबाइल टॉर्च, दीये या अन्य प्रकाश साधनों — का प्रयोग नहीं किया।
उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल के दौरान वाहनों के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई थी और हाईवे पर दौड़ते कुछ वाहन अपवाद स्वरूप देखे गए। उन्होंने बताया कि शायरन बजाने की व्यवस्था चार प्रमुख स्थानों — बस स्टैंड, चावंडिया चौराहा, नौ चौक और आशापुरी माता मंदिर के पास — पर की गई थी, जिनकी आवाज से पूरे नगर में सतर्कता का वातावरण बना।
राजकेश मीणा ने नागरिकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अभ्यास पूरी तरह से सफल रहा और इससे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी दोहराई।
यह मॉक ड्रिल यह संकेत देता है कि जहाजपुर नागरिक किसी भी आपात स्थिति में एकजुट होकर जिम्मेदारी से कार्य कर सकते हैं।