नागदी बांध में लगातार पानी की आवक, प्रशासन अलर्ट मोड पर
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते नागदी बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। दोपहर 2 बजे तक बांध में 16 फीट तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 19 फीट है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता (AEN) रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को नागदी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि बीती रात केचमेंट एरिया में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे बांध में तेज गति से पानी आ रहा है। यदि बारिश का यही दौर जारी रहा, तो जल्द ही बांध की चादर बहने लगेगी। यह तीसरा वर्ष होगा जब नागदी बांध पूरी तरह लबालब भरकर चादर चलाएगा।
बांध क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस द्वारा चादर के पास निगरानी भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सुरक्षा के लिहाज से बांध के पास अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं।
प्रशासन की तैयारी पूरी
AEN मीणा ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर हैं।
स्थानीय लोगों में उत्साह
तीन साल लगातार नागदी बांध के लबालब भरने की संभावना से स्थानीय किसानों में उत्साह है, क्योंकि इससे सिंचाई की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित होगी।