हिन्दू सेना ने सावन माह में किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पण्डेर मे हिन्दू सेना द्वारा सावन के पावन महीने में शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष विष्णु साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नीम, पीपल, बरगद जैसे छायादार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष साहू ने कहा कि हिन्दू सेना हर वर्ष धार्मिक आस्था और पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से पौधरोपण करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पौधों की सुरक्षा व देखभाल की शपथ भी दिलाई। साहू ने बताया कि इससे पूर्व भी हिन्दू सेना द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर पौधे लगाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में नोरत सेन, आयुष तिवाड़ी, बाबू सैन, किशोर प्रजापत, प्रदीप जाट सहित हिन्दू सेना के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से हिन्दू सेना ने समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।