जहाजपुर को मिली बड़ी सौगात: नया XEN ऑफिस खुलेगा, विधायक मीना के प्रयास रंग लाए

Update: 2025-09-09 05:54 GMT

शक्करगढ़ | मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के सहयोग और विधायक गोपीचंद मीणा के अथक प्रयासों से जहाजपुर क्षेत्र में ऊर्जा विभाग ने xen ऑफिस खोलने के आदेश जारी किए|अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) ने जहाजपुर में नया XEN ऑफिस खोलने का आदेश जारी किया है।

अब तक जहाजपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शाहपुरा स्थित XEN ऑफिस जाना पड़ता था। नए ऑफिस के खुलने से अब सभी समस्याओं का समाधान जहाजपुर में ही हो सकेगा। इससे लोगों का समय, श्रम और खर्च तीनों की बचत होगी।

क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा, मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का आभार जताया और इसे जहाजपुर-कोटड़ी क्षेत्र के लिए ऊर्जा क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अब कनेक्शन, बिल, मीटर और शिकायतों का निवारण तेजी से होगा और बिजली आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत होगी।

Tags:    

Similar News