पंडेर सरपंच के समर्थन में मेवाड़ जाट महासभा उतरी, जताया विरोध

Update: 2025-07-09 05:55 GMT
पंडेर सरपंच के समर्थन में मेवाड़ जाट महासभा उतरी, जताया विरोध
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत पंडेर की सरपंच ममता मुकेश जाट के साथ हो रहे राजनीतिक षड्यंत्र के विरोध में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा संस्थान खुलकर सामने आ गई है।

संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाज की बेटी ममता मुकेश जाट के साथ राजनीतिक द्वेष के चलते अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाई कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) मिलने के बावजूद सरपंच को पद से हटाने की कोशिश की जा रही है और ग्राम पंचायत भवन पर ताले लगवाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष कुड़ी ने इस संबंध में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरपंच ममता मुकेश जाट को न्याय नहीं मिला तो मेवाड़ जाट महासभा समाज के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। कुड़ी ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे समाज के स्वाभिमान का प्रश्न है, और समाज इसे लेकर चुप नहीं बैठेगा।

Similar News