पहलगाम हादसे पर मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, कहा हिंसक घटनाओं का इस्लाम धर्म से कोई लेना देना नहीं

By :  vijay
Update: 2025-04-25 09:48 GMT
पहलगाम हादसे पर मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, कहा हिंसक घटनाओं का इस्लाम धर्म से कोई लेना देना नहीं
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुऐ कायराना हरकत की मुस्लिम समाज ने कठोर निन्दा करते हाथों में काली पट्टी बांध अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुऐ आतंकवादी हमले की समस्त मुस्लिम समाज पुरजोर शब्दों में कठोर निन्दा करता है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से समस्त देशवासी स्तब्ध और आहत है। अंजुमन कमेटी इस दुःखद घटना से अत्यंत व्यथित है और शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। इस प्रकार के आतंकवादी हमले देश की अखंडता और शांति के लिए गम्भीर खतरा है।

आतंकवादी हमले की उच्च स्तरीय जांच करवायी जाए।

दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। शहीदों व पीड़ितों के परिजनो को उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता प्रदान की जाए। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाए। हम यह भी स्पष्ट करना चाहते है कि इस प्रकार कि हिंसक घटनाओं का इस्लाम धर्म से कोई लेना देना नहीं है। इस्लाम, शांति और इंसानियत का पैगाम देता है और हर तरह के आतंकवाद की कठोर शब्दों में निन्दा करता है।

Tags:    

Similar News