बिजली लाइनों की लापरवाही बनी किसानों की बर्बादी का कारण, फसलें जलकर हो रहीं खाक

By :  vijay
Update: 2025-04-14 05:21 GMT
बिजली लाइनों की लापरवाही बनी किसानों की बर्बादी का कारण, फसलें जलकर हो रहीं खाक
  • whatsapp icon



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) गांगीधला, मोतीपुरा, धुवांला, केशव विलाश और धांधोला – इन ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ दिनों से किसानों की फसलें आग की चपेट में आ रही हैं। वजह है बिजली लाइनों का मेंटेनेंस अभाव और लटकते हुए तार, जिनसे उठती चिंगारियां किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, बिजली के तारों की स्थिति बेहद खराब है। लूज कनेक्शन और अंडर स्पान की दूरी अधिक होने के कारण तार नीचे झूलते रहते हैं। तेज हवाओं के चलते ये तार एक-दूसरे से टकराते हैं, जिससे निकलने वाली चिंगारियां खेतों में आग लगा देती हैं। इससे किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनकी अनदेखी का खामियाजा अब किसान भुगत रहे हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि बिजली विभाग तुरंत इन लाइनों की मरम्मत कराए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

Tags:    

Similar News