पीपलूंद बालिका विद्यालय का एक भवन 15 साल से बंद, अब दूसरा भी डैमेज और जर्जर स्कूल भवन को किया सीज, तब तक पढ़ती रही छात्राएं

Update: 2025-07-29 10:51 GMT
  • whatsapp icon

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)।   कुछ दिन पूर्व झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जहाजपुर ब्लॉक के गांव पीपलूंद, किशनपुरा, इटूंदा, में बने 3 विद्यालय भवनों को असुरक्षित घोषित कर सील कर दिया गया। अब सवाल यह है कि 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को अब पढ़ने को लेकर स्कूल का संकट गहराने लग गया है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलूंद में 2 भवन है। मूल भवन को 15 साल पहले बंद कर दिया गया। भवन को उच्च प्राथमिक स्तर तक उपयोग में लिया गया। और बाद में विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर पास में स्थित बालिका विद्यालय के पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया। मूल विद्यालय भवन की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे जमींदोज करने के आदेश 1 साल पहले ही जारी हो चुके हैं। डीएमएफटी में नए भवन का प्रस्ताव भी बन चुका है। और तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई हे। और वित्तीय मंजूरी बाकी है। एवं वर्तमान में जिस भवन में पढ़ाई चल रही थी। उसे भी तकनीकी निरीक्षण में असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। 

झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद में दूसरे विद्यालय भवन को भी भीलवाड़ा शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलूंद पीइइओ प्रधानाचार्य विनीता शर्मा की मौजूदगी में विद्यालय भवन को सीज कर दिया गया। तब तक डैमेज और जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ती रही छात्राएं। ऐसे में अब सवाल यह है कि पीपलूंद विद्यालय की 250 से अधिक छात्राएं और जहाजपुर ब्लॉक के पीपलूंद, किशनपुरा, इटुंदा, गांवों में बने डैमेज जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने वाले 600 से अधिक छात्र छात्राएं कहां पढ़ेंगे। ना तो शिक्षा विभाग और ना ही एसडीएम के पास इसका कोई जवाब है। सीबीईओ शिखा राणा ने दो पारियों में स्कूल संचालन करने का प्रस्ताव भेजने की बात कही है। जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा ने कहा कि असुरक्षित घोषित किए गए विधालय भवनों में पढ़ाई नहीं होगी एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। के बाद में दूसरे विद्यालय भवन को भी भीलवाड़ा शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलूंद पीइइओ प्रधानाचार्य विनीता शर्मा की मौजूदगी में विद्यालय भवन को सीज कर दिया गया।

ऐसे में अब सवाल यह है कि पीपलूंद विद्यालय की 250 से अधिक छात्राएं और जहाजपुर ब्लॉक के पीपलूंद, किशनपुरा, इटुंडा, गांवों में बने डैमेज जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने वाले 600 से अधिक छात्र छात्राएं कहां पढ़ेंगे। ना तो शिक्षा विभाग और एसडीएम के पास इसका कोई जवाब है। सीबीआई शिखा राणा ने दोपहरी में स्कूल संचालक का प्रस्ताव भेजने की बात कही है। जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा ने कहा कि असुरक्षित घोषित किए गए विधालय भवनों में पढ़ाई नहीं होगी एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Tags:    

Similar News