जहाजपुर। कांग्रेस की विचारधारा का झंडा उठाने वाले नेता अब संघ की चौखट पर नज़र आने लगे हैं। ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट ने पंडेर ग्राम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
गांव-गांव में अब यही चर्चा है कि आखिर कांग्रेस और आरएसएस में फर्क न समझने वाले ऐसे नेताओं पर जनता कैसे भरोसा करेगी? लोग कह रहे हैं – “जो नेता खुद की विचारधारा स्पष्ट नहीं कर पा रहे, वो जनता का नेतृत्व क्या करेंगे?”
कांग्रेस और आरएसएस की विचारधाराओं में गहरी खाई बताई जाती रही है, लेकिन मुकेश जाट का यह कदम पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को खटक रहा है।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस पार्टी इस 'विचारधारा भ्रमित नेता' पर कार्रवाई करेगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। फिलहाल जहाजपुर की राजनीति में यही मुद्दा सबसे गर्म है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।