मां वाउचर योजना का शुभारम्भ, गर्भवती को मिलेगा लाभ

Update: 2024-09-18 12:00 GMT

शक्करगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मां वाउचर योजना का शुभारंभ किया गया। इससे गर्भवतियों की चिकित्सा में राहत मिलेगी। साथ ही सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति मिलेगी, शिशु एवम मातृ मृत्यु दर में कमी आयेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र शक्करगढ़ में बुधवार को डॉक्टर युवराज सिंह चौधरी द्वारा मां वाऊचर योजना का शुभारंभ किया गया।

चौधरी ने बताया की जिन अस्पतालो में सोनोग्राफी जांच की सुविधा नही हे या डॉक्टर की उपलब्धता नही हे ऐसे क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को अधिक से अधिक लाभ मिले सोनोग्राफी निशुल्क हो इसके लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सॉफ्टवेयर प्रारंभ हो चुका हे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उच्चतर चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक माह की 9,18 ओर 27 तारीख को वाउचर दिए जाएंगे। इसको लेके उन्हें नजदीकी सोनोग्राफी सेंटर जाना हे जिससे निशुल्क सोनोग्राफी हो सके बुधवार को 4 गर्भवती महिलाओ को वाउचर दिए गए।

Similar News