शाहपुरा: डंपिंग यार्ड की गंदगी से परेशान ग्रामीणों का विरोध, माताजी का खेड़ा में सड़क जाम

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-शाहपुरा के डंपिंग यार्ड से फैल रहे कचरे और बदबू से परेशान होकर बुधवार को माताजी का खेड़ा गांव के निवासियों ने विरोधस्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि यार्ड से निकलने वाला कचरा खेतों और आबादी वाले इलाकों तक फैल गया है, जिससे क्षेत्र में संक्रमण और दुर्गंध की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जानकारी मिलते ही शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी मौके पर पहुंचे और जेसीबी के जरिए कचरे को तत्काल हटवाया।उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों ने इस दौरान अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा।
वहीं, सूचना पर पुलिस अधिकारी बालकिशन शर्मा, जवान बदन सिंह, बनवारी कुमावत और टोडरमल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद कर जाम खुलवाया।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।