खेत की मेड़ पर लगी आग
By : नरेश ओझा
Update: 2024-04-30 14:11 GMT
बनेड़ा (हेमराज तेली) उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के बालेसरिया ग्राम पंचायत के हाथीपुरा ग्राम के कल्याण दरोगा एवं दूदला ग्राम के केशव चारण के खेतों में मंगलवार को आग लगने से 10 बीघा की बाड़ जलकर खाक हो गई। कंचन फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। हवा तेज चलने से आग अधिक फैल गई थी।