दान पात्र से नकदी समेत धान ले गए चोर
By : नरेश ओझा
Update: 2024-05-05 14:31 GMT
बनेड़ा (हेमराज तेली) जिले के बनेड़ा थाना सर्किल के मेंघरास गांव में स्थित नाडे़ वाले संगस जी महाराज के मंदिर में रखें दान-पात्र की पेंटी से करीब 15 से 20 हजार रुपए की नगदी व ड्रम में रखें कबुतरों के धान को अज्ञात चोर ले उड़े ओर सामानों को इधर-उधर बिखेर दिया गया। रविवार सुबह जब पुजारी नाडे़ वाले संगस जी महाराज के मंदिर में पहुंचे तब सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। ओर दान-पात्र की पेटी को देखा गया तो दान-पात्र से करीब 15 से 20 हजार रुपए की नगदी व कबुतरों के धान को अज्ञात चोर ले गए।