पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, दाने की भी की व्यवस्था

Update: 2024-05-07 11:45 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी) पंचायत समिति में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और दाने की भी की व्यवस्था की गई । विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने बताया कि शासन सचिव एवं आयुक्त महोदय के निर्देशो की अनुपालना में भीषण गर्मी को देखते हुए आज पंचायत समिति बनेड़ा परिसर में पंचायत समिति स्टाफ के आर्थिक सहयोग के द्वारा पक्षियों के लिए 35 परिंडे पीने के पानी के लिये लगवाये व दाने हेतु ज्वार की व्यवस्था की गई, साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों मे भी परिंडो व दाने की व्यवस्था की गई।

विकास अधिकारी परसोया ने परिंडे की सुरक्षा व प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाने हेतु समस्त स्टॉफ को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता बुद्धिप्रकाश खोईवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश कुमावत, शकुन्तला कांटिया, हनुमान सिंह तंवर, वरिष्ठ सहायक संतोष छीपा, इस्लाम मोहम्मद, कनिष्ठ सहायक संदीप जोशी, पप्पू नायक, प्रहलाद राय सुथार, विजेन्द्र सिंह खंगारोत कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहित पंचायत समिति के समस्त कार्मिक व ग्राम विकास अधिकारी सूर्यवीर सिंह, गिरधर सिंह, सुरेश जीनगर, सुभाष गोस्वामी उपस्थित रहे।

Similar News