बाइपास से निकल जाती रोडवेज, भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी

Update: 2024-05-22 13:05 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) कस्बे के उपखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर लम्बी दूरी होने से रोडवेज बसों के नहीं आने और बाइ-पास सीधे हाईवे मार्ग से ही निकल जाने से यात्रियों को भीषण गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों और प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उपखण्ड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली वैशालीनगर आगार की जयपुर- उदयपुर -बांसवाड़ा- रायपुर भीलवाड़ा - सांवरिया- जी, कोटा आगार की कोटा उदयपुर कोटा तथा टोंक आगरा की टोंक उदयपुर- निम्बाहेड़ा तथा सवाईमाधोपुर डिपो की रोडवेज बसों के साथ ही भीलवाड़ा आगार की कुछ रोडवेज बसें बनेड़ा बस स्टैंड पर नहीं आकर सीधे हाईवे पर स्थित माताजी का खेड़ा बाइपास से ही निकल जाती है। साथ ही इन लम्बी दूरी की बसों में सफर कर के यहां आने वाले यात्रियों को चिलचिलाती धूप या रात में भी बाइपास पर ही उतारा जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बसों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को कहीं बाहर अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कैलाश चंद्र देराश्री ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रोडवेज प्रबंधक से इस विषय पर आग्रह है कि आजकल रोडवेज बसों के कंडक्टर- ड्राइवर बनेड़ा के माता जी का खेड़ा चौराहे पर एवं मांडल चौराहे के ओवर ब्रिज के पास महिला, पुरुष सभी यात्रियों को हाईवे पर स्थित एक्स्प्रेस ब्रिज के पास उतार कर ही चले जाते हैं। जबकि कई बार पता किया तो सवारी के पास व्यवस्थित ढंग से मांडल चौराया या बनेड़ा का टिकट होता है लेकिन बेबस सवारियां भीषण गर्मी व तपती दुपहरी या देर रात अंधेरे में पैदल अपने सामान एवं बच्चों के साथ आने के लिए मजबूर है। जब रोडवेज के कंडक्टर यहां ड्राइवर से बात की जाती है तो बस के एक्सप्रेस होने का हवाला देकर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं जो की कटाई न्यायोचित नहीं है। कस्बे वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि सर्वप्रथम इस समस्या से महिला बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को इस भीषण गर्मी से राहत दिलवाने का काम अति शीघ्र करवाने की मांग की गई है।

Similar News