जैव विविधता दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Update: 2024-05-23 11:50 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड जयपुर प्लांट लवर समिति भीलवाड़ा व महात्मा गांधी राजकीय महाविद्यालय माॅंडल के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर कार्यशाला जागृति का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अलवर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- विशाल भार्गव थें। कार्यक्रम में एम.एल.वी महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉक्टर अश्विनी कुमार जोशी भूपेंद्र सिंह राणावत सुबोध शर्मा जे.पी.एन. ओझा राकेश तिवारी उदय लाल शंकर सोनी थें। कार्यक्रम में जैव विविधता संरक्षण के लिए अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास पुष्कर सोनी कमलेश शर्मा मुकेश खटीक को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बालकों की चार टीम बनाकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता की गई। जिसमें प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के स्टाफ सदस्य राजकुमारी गर्ग शारदा बिरला कमल भदादा आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन लोकेश आसोपा ने किया।

Similar News