चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट और भेंट राशि उड़ाई

Update: 2024-05-25 11:20 GMT

बनेड़ा (केके भण्डारी) थाना क्षेत्र के कोडलाई ग्राम में बीती रात को अज्ञात चोर बालाजी मंदिर का ताला तोड़कर बालाजी मूर्ति पर लगे मुकुट और दान पत्र के ताले के तोड़कर दान और भेट राशि ले उड़े। मंदिर परिसर में पुजारी सो रहा था लेकिन चोरों ने उसको भनक तक नहीं लगने दी। पुजारी नारायण ने ग्राम वासियों के साथ बनेड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि गांव के बड़े बालाजी की शाम को आरती कर वे हमेशा की भांती बालाजी के मन्दिर में ही सो गए तथा सुबह करीबन 4 बजे गांव के व्यक्ति व महिलाये रामधुनी बोलते हुए बालाजी के मन्दिर में दर्शन करने आये तो देखा कि निज मन्दिर के गेट का ताला टुटा हुआ है दान पेटी जो बरामदे से रखी हुई थी उसका भी ताला टूटा हुआ है, फिर उन्होंने पुजारी को जगाया व देखा की बालाजी महाराज की मूर्ति पर लगा करीब 1 किलो वजनी चांदी का मुकुट तथा दान पेटी में से लगभग 2 लाख रूपये को राशि कोई अज्ञात व्यक्ति निज मन्दिर में लगे ताले और लोहे की दान पेटी के लगे ताले के आटे लगाकर तोड़कर मंदिर से चुराकर ले गये।

थाना अधिकारी हीरालाल ने बताया कि सूचना मिलने पर बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची । रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अनुसंधान जारी है।

Similar News