बसों की समस्या को गंभीरता से लिया विधायक ने, किया पाबंद
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-03 07:53 GMT
बनेड़ा ( केके भण्डारी )। पिछले काफी समय से पिछले काफी समय से रोडवेज और प्राइवेट बसें बनेड़ा कस्बे से नहीं गुजर कर बाहर से बाईपास सड़क से गुजर जाती है जिस कारण बनेड़ा के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या की जानकारी बनेड़ा शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा को मिलते ही इसको गंभीरता से लिया और अधिकारियों से बात कर बसों को बनेड़ा कस्बे से ही निकलने के लिए निर्देशित कर पाबंद किया ।