बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पोस्टर पेंटिंग और रंगोली बनाई
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को बनेड़ा पुलिस द्वारा भी धूमधाम से मनाया गया। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर द्वितीय दिन बुधवार को भी बनेड़ा पुलिस थाना में कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए रचनात्मक प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने अपने कोशल और प्रतिभा का परिचय दिया। स्कूली बच्चों द्वारा अलग-अलग ग्रुप वाइज आकर्षक पोस्टर पेंटिंग और रंगोली बनाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर उत्साह वर्धन किया गया वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया । थानाधिकारी हीरालाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराया और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी तथा नैतिक शिक्षा देते हुए वर्तमान में हो रहे बाल अत्याचार, बाल अपराध के साथ ही अनेक प्रकार के अपराधों के बारे में आवश्यक जानकारी दी । आपातकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता समझाई । इस दौरान प्रिंसिपल विजय तिवारी और समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।
वहीं बनेड़ा थाना पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना के प्रथम दिवस मंगलवार को साफ सफाई और वृक्षारोपण के साथ मनाया ।
बनेड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा थाना परिसर और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई और विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया गया और उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी स्टाफ द्वारा ली गई। समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा उत्साह से काम किया गया । पुलिस स्टाफ के साथ ही सीएलजी सदस्य भी उपस्थित रहें ।