घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग कर ग्रामीणों से पूछी पानी की समस्या

Update: 2024-07-06 11:11 GMT

बनेड़ा।     कस्बे में ग्राम पंचायत घरटा में राजस्व गांव भटेडा़ व उसके खेड़े में घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग किए गए। ग्रामीणों से पानी की समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। आईएसए मैनेजर मनराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत घरटा में राजस्व गांव भटेडा़ व उसके खेड़े में घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग किए गए तथा ग्रामीणों से पानी की समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई।  ग्राम में कई लोग सरकारी सैंडल को बदलकर बड़े अनाधिकृत सैडल फिस लगा रखे हैं अवैध नल कनेक्शनों से लोग मोटर पंम्प चला रखें है उनको बन्द करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान माया जन विकास संस्था सेवा से आईएसए मैनेजर मनराज मीणा टीपीआई जसवंत महावर रियान से साइड़ सुपरवाइजर जितेन्द्र सेंवर आदि मौजूद थे।

Similar News