मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन कल होगा

By :  prem kumar
Update: 2024-07-07 12:07 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली. मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभीयान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुपाहेली खुर्द में जापानी वैज्ञानिक अडिश मियावादी द्वारा विकसीत सघन वन के तहत स्वीकृत कार्य मियाबाकी पौधारोपण कार्य रूपोहली खूर्द तालाब के पास में कुल 32000 वर्ग फिट क्षेत्रफल में सघन वन विकसीत किया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में लगभग 4000 पौधारोपण कल सोमवार को ब्लॉक स्तरिय वृक्षारोपण कार्यक्रम ब्लॉक बनेडा कि ग्राम पंचायत रूपाहेली खुर्द में किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा, विशिष्ट अतिथि श्रीमति मुन्ना कुंवर प्रधान पंचायत समिति बनेडा व सरपंच बालु भील की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजीत किया जाएगा। मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत ब्लांक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन माॅडल तालाब के पास किया जायेगा। जिसका निरीक्षण विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने किया गया। ओर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Similar News