हमारी प्रतिभाएं-हमारी संपत्ति कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी महिला मंडल ने किया अभिनंदन
बनेड़ा ( केके भण्डारी )। माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । "हमारी प्रतिभाऐ हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यो द्वारा माहेश्वरी समाज के कार्तिक न्याती के चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने और माहेश्वरी समाज का नाम रोशन करने पर उपरना पहनाकर व पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया व उज्जवल भविष्य शुभ कामनाएं दी। मंडल अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता गगरानी व सचिव श्रीमती डिंपल न्याती ने बताया कि जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी है । कभी भी किस्मत के भरोसे न रहो बल्कि मेहनत का तूफ़ान पैदा करो। दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बांगड़ ,मंत्री पवन कुमार न्याती ,पूषा लाल न्याती, तेज प्रकाश गगरानी ,विष्णु न्याती ,श्रीमती संतोष देवी अजमेरा, शशिकला न्याती, स्नेहलता गगरानी ,डिंपल न्याती, सुमन न्याती , सुनीता न्याती , प्रीती दरगड़ आदि उपस्थित रहें।