बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने अपने जन्म दिवस पर अलसुबह वृक्षा रोपण और गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञ कर पूरे उपखंड क्षेत्र में खुशहाली की कामना की । प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपने जन्मदिवस पर किए गए यह कार्य है प्रकृति, पर्यावरण के महत्व और आध्यात्मिक के प्रति सकारात्मक होने के भाव को दर्शाता है और जनमानस को भी प्रेरित करता है।