बनेड़ा ने डाक चौपाल का आयोजन
बनेड़ा। बनेड़ा के प्रताप चौक में उपडाकघर के द्वारा शाहपुरा उपखंड के डाक निरीक्षक अभिषेक जैन ,उप डाकपाल वरुण शर्मा मैल–ओवेसियर राकेश मीणा के निर्देशन में डाक चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्रामीणों को डाक विभाग की समस्त बचत खाता, आरडी खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, पांच साल के छोटे बच्चो का आधार बनाने और मोबाइल अपडेशन , आरपीएलआइ पीएलआई के साथ आईपीपी के 555में 10 लाख और 755 में 15 लाख के बीमे सहित सभी योजनाओं के ब्याज दर की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक डाक विभाग की योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा मौके पर ही चार लोगो के 15 लाख वाली पॉलिसी की गई।
इस चौपाल में ग्रामीण डाक सेवक राजेश पारीक, रतनलाल भील, चंद्रशेखर तिवारी, विनोद भील, प्रकाश लोहार, विश्वाश सोनी, दुदा लाल गाडरी, महावीर वैष्णव, शांति लाल लौहार, देवाशीष छिपा पोस्टमैन हरिशंकर वैष्णव के साथ ग्रामीण लक्ष्मीलाल जी सोनी, चतर्भुज पारीक, रामेश्वर बैरवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।