पहाड़ों के साथ ही अब चारागाह भी को भी खोद रहे हैं माफिया, कर रहे हैं अवैध मिट्टी का दोहन
बनेड़ा ( केके भण्डारी )। राज चाहे किसी का भी हो, अवैध काम करने वाले खुलेआम करते हैं । बनेड़ा क्षेत्र में ऐसे ही नजारे देख सकते हैं पहाड़ी क्षेत्र के बाद अब चारागाह भूमि को भी माफिया द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है । पिछले कई माह से बनेड़ा में इंदिरा कॉलोनी के आसपास के साथ ही कई जगह मिट्टी का अवैध दोहन किया जा रहा है । जिस कारण चारागाह भूमि को नुकसान पहुंच रहा है और बारिश के पानी की आवक भी क्षतिग्रस्त हो रही है ।
वहां आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का दोहन किया जा रहा है और उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। मिट्टी के अवैध दोहन के कारण चारागाह और आसपास की भूमि में गहरी खड्डे हो गए हैं जिस कारण अब बारिश के मौसम में चारागाह में ना तो मवेशी चर पाएंगे ना ही पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली बारिश का पानी तालाबों आदि में पहुंच पाएगा । कई समय से खुलेआम हो रहे हैं मिट्टी के अवैध दोहन की जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर मासिक बंधी का भी आरोप लगाया जा रहा है । हालांकि ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को अवैध मिट्टी दोहन की शिकायत की है अब देखना यह होगा कि कब इन माफिया पर कार्रवाई होती है ।