बनेड़ा और फुलिया कला में खुलेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, विधायक बैरवा ने दी जानकारी

By :  vijay
Update: 2024-08-13 10:42 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य इकाइयों के साथ ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। अलग अलग चरणों में हर ब्लॉक स्तर पर एक ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जाएगा।

शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बनेड़ा और फुलियां कला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है और जल्द ही इनके लिए जगह का चयन कर निर्माण कार्य अति शीघ्र करवाया जाएगा ।

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ब्लाक स्तर पर ही मुहैया हो सकेंगी। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जांचे सहित कई तरह की सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर ही मिल सकेगी। उन्हे जिला मुख्यालय के चक्कर से मुक्ति मिलेगी।

यह मिलेगी सुविधाएं-

सूत्रों के अनुसार इसमें विभिन्न तरीके की जांचे, इलाज, टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी, इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

Similar News