स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों द्वारा बनेड़ा में साइकिल पर निकाली गई तिरंगा रैली
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों द्वारा बनेड़ा में साइकिल पर तिरंगा रैली निकाली गई। शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बेरवा द्वारा अक्षय स्मारक राजकीय विद्यालय में पूर्व सैनिकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली से पूर्व आयोजित कार्यक्रम को विधायक बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर हमारे सैनिकों की वजह से ही हम अपने देश में सुरक्षित बैठे हुए हैं इसलिए सैनिकों के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आनी चाहिए । कार्यक्रम में विधायक बैरवा ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों का तिरंगा दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया । इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, बीडीओ धर्मपाल परसोया, थानाधिकारी हीरालाल, सरपंच संपत माली, तहसीलदार चोखाराम, सीबीईओ सुरेश चंद्र पारीक, ईश्वर सिंह तंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इससे पहले सुबह बनेड़ा में कर्मचारियों द्वारा भी तिरंगा रैली निकाली गई । आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रातः 10.00 बजे उपखण्ड नोडल अधिकारी श्रीकान्त व्यास के निर्देशानुसार विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, तहसीदार चोखाराम ज्यानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों के नेतृत्व में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो तिरंगे के सम्मान में देश भक्ति नारे एवं देशभक्ति गीतों से ओत प्रोत होकर अद्भुत छटा बिखेरते हुये बनेड़ा के नया बस स्टैण्ड मैन बाजार-अजमेरी गेट-बैरवा मौहल्ला माली मौहल्ला झालरा महोदव पंचायत समिति तक निकाली गई। रैली समाप्ति पश्चात् पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास ने सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने भी सभी को संबोधित करते हुये देश भक्ति गीत की पंक्ति "भरा नही जो भावों से, बहती जिसमे रसधार नही। हृदय नही वह पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नही।