मालगाड़ी की टक्कर से व्यक्ति घायल

By :  vijay
Update: 2024-08-19 13:31 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली रायला ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति के दोनों हाथ व एक पैर का पंजा का थोड़ा हिस्सा कट गया। मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन पर सूचना दी गई। घायल गोपाल लाल भील पिता रामचंद्र भील निवासी कालियास के रूप में पहचान हुई। घायल गोपाल को 108 एम्बुलेंस द्वारा रायला पीएससी चिकित्सालय में लाया गया। जहां गंभीर घायल होने की वजह से भीलवाड़ा एमजी में रेफर किया गया। जीआरपी पुलिस रायला पुलिस मौके पर पहुंची।

Similar News