सामुदायिक भवन एवं पंचायत भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

By :  vijay
Update: 2024-08-20 12:44 GMT

बनेड़ा हेमराज तेली सुल्तान गढ़ में गेमु पंचायत भवन भूमि, सामुदायिक भवन बिल्डिंग एवं जमीन, उप स्वास्थ्य केंद्र भूमि ग्राम पंचायत के राजकीय कार्यलय की चिन्हित आरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सालरिया कलां के ग्राम सुल्तानगढ़ में 50 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन और सामुदायिक भवन को आवंटित जमीन खसरा सं. 356/7 गेमू. पंचायत भवन 0.1262 हेक्टर और पास मे 2 बीघा जमीन खसरा स. 356/6 जिसमें से उप स्वास्थ्य केंद्र का पट्टा पूर्व में बना हुआ है एवं सामुदायिक भवन का भी पट्टा पूर्व में बना हुआ है 0.1135 हेक्टर एवं बची हुई। भूमि का निकट भविष्य में उप पशु चिकित्सा केंद्र,किसान सेवा केंद्र,राजकीय डेयरी,खाद्यान्न निग़म एवं अन्य राजकीय कार्यालय हेतु गांव के लोगों ने पीछले पंद्रह साल से चिन्हित कर रखी है। उपरोक्त सम्पूर्ण जमींन व सामुदायिक भवन पर गांव के ही 2 से 3 लोगों द्वारा पिछले करीब 10 दिनों से कब्जा कर पत्थर से कच्ची दीवार का निर्माण किया जा रहा है एवं सम्पुर्ण गांव के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संबंध में पहले भी विकास अधिकारी को पत्र दिया था। इस दौरान राम भंवर सिंह,महादेव गाडरी,लक्ष्मण गाडरी,परमेश्वर दमामी,देवेन्द्र कुमार, जगवीर सिंह,नरेंद्र सिंह कानावत,विनोद,रामलाल,प्रकाश नायक,महावीर नायक,अमरचंद,विष्णु नायक,जीवराज,सीताराम,शिव सिंह, हरीशंकर,उदय लाल,नारायण लाल आदि ग्रामीण लोग मोजूद थे।

Similar News