बनेड़ा ( केके भण्डारी )। 21 अगस्त के भारत बंद को लेकर बनेड़ा कस्बे में भी व्यापक असर दिखा । सुबह से ही कस्बे में बाजार बंद रहे । संगठन के जगदीश चंद्र खटीक और रतनलाल बलाई के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे कस्बे में घूमते हुए शांतिपूर्वक तरीके से बंद में सहयोग देने का आव्हान किया । समस्त व्यापार मंडल बनेड़ा द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए बाजार बंद रखें । उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास और थाना प्रभारी हीरालाल के दिशा निर्देश में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जाप्ता पूरे कस्बे में हर एक स्थिति पर नजर बनाए रख रहे थे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहें ।