बनेड़ा में झमाझम, लोग हुए प्रफुल्लित

Update: 2024-08-23 11:37 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) सावन माह के बाद बनेड़ा में मेघ मेहरबान हुए और झमाझम बारिश से खुशनुमा मौसम का आगाज हुआ । इस बारिश से धरतीपुत्रो के चेहरे खिल उठे । हालांकि मानसून की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र में छूट पुट बारिश होने से आसपास के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भी हरियाली दिखाई देने लग गई थी । लेकिन आज हुई बारिश को ग्रामवासी इस वर्ष की सबसे अच्छी बारिश बता कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हुआ और आमजन भी प्रफुल्लित दिखाई देने लगे हैं । वहीं बनेड़ा कस्बे में टूटी सड़के, टूटे नाले और नालियों की अव्यवस्थित पानी की निकासी से भी आमजन परेशान दिखाई दे रहा हैं ।

Similar News