अर्ध रात्रि को "नंद घर आनंद भयो" के जयकारे के साथ मनाया कान्हा जी का जन्मोत्सव, कृष्ण मय हुआ बनेड़ा

Update: 2024-08-27 07:58 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पूरे विश्व भर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी जोरों शोरों से उत्साह पूर्वक मनाई गई । कान्हा जी के जन्मोत्सव के इस महापर्व पर बनेड़ा कस्बे में भी भव्य आयोजन हुए । कस्बे में स्थित मंदिरों में झांकियां सजाई गई और मंदिर आदि धार्मिक स्थानों के साथ ही मुख्य बाजार में भी लाइटिंग डेकोरेशन से सजावट की गई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांज ढलते ही मंदिरों में आकर्षक झांकियां के दर्शन होने लगे और कस्बे के सभी मंदिरों में दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । रात्रि 12 बजते ही सभी मंदिरों में महा आरती हुई और "हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की", " नंद घर आनंद भयो- जय कन्हैया लाल की" जयकारों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया तथा महा प्रसाद का वितरण हुआ, इससे पहले भक्तो ने मंदिरों में भजनों का आनंद उठाया । अनेक स्थानों पर भजन संध्या और जागरण का भी आयोजन हुआ ।

सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में राम मंदिर के प्रतिरूप की आकर्षक झांकी सजाई गई । बनेड़ा कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के इस महापर्व को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में भी उत्साह देखा गया । स्कूलों और घरों में नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण और राधा जी के जैसे वस्त्र को धारण कर इस महापर्व पर उत्साहित नजर आए ।

Similar News