बनेड़ा में गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का हुआ आरंभ
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-07 06:09 GMT
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) गणेश चतुर्थी के पर्व पर शनिवार को कस्बे में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव आरंभ हुआ ।
कैलाश चंद्र देराश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बनेड़ा में सामुदायिक भवन के पास स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर, श्री गणेश मंदिर प्रांगण में गणेश उत्सव प्रबंध समिति के बैनर तले गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव प्रारंभ किया गया । गणेश उत्सव की तैयारियो को लेकर पिछले काफी दिनों से बनेड़ा की युवा शक्ति पुरजोर से लगी हुई थी । युवा शक्ति और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का आगाज़ हो गया जिसका अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के साथ समापन होगा ।