जलझूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित हुआ

By :  vijay
Update: 2024-09-14 18:32 GMT
जलझूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित हुआ
  • whatsapp icon

बनेड़ा हेमराज तेली प्रदेश के सुख-समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए जलझूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव-2024 का कार्यक्रम शनिवार को निम्बाहेडा कलां ग्राम पंचायत के जालियां बांध पर बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करके की गई,महिलाओं ने मंगल गीत गाएं।

समारोह में ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, पटवारी, वाटर रिसोर्सेज जेईएन, गिरदावर ने सभी को संबोधित करते हुए जल एकादशी के दिन प्रदेश भर में हो रहे इस जल महोत्सव का महत्व बताया और कहां की राजस्थान प्रदेश में सदियों से जल को आराध्य माना गया है और जल को संजो के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि शंकर जाट ने कहां की प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्यावरण का ध्यान रखना अति आवश्यक है क्योंकि जितना हम प्रकृति को देते है, उससे कई गुणा अधिक प्रकृति हमें लौटाती है। उन्होंने संबोधन के पश्चात सभी उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं वायु को दूषित नही करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।

Similar News