ठाकुर जी झूले ऐतिहासिक धरोहर मानकुंड में, भक्ति मय हुआ बनेड़ा

By :  vijay
Update: 2024-09-14 18:47 GMT
ठाकुर जी झूले ऐतिहासिक धरोहर मानकुंड में, भक्ति मय हुआ बनेड़ा
  • whatsapp icon

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर बनेड़ा में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर मानकुंड में ठाकुर जी ने जल विहार किया । बनेड़ा किले से ठाकुर जी बेवाण में विराजमान होकर ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ मुख्य बाजार से चौखी बावङी के रास्ते होकर पधारे और फिर बनेड़ा नगर के सभी मंदिरों से भी बेवाण साथ होकर एक साथ रेवाङीयो के रुप में शोभा यात्रा के साथ बनेड़ा की ऐतिहासिक धरोहर मानकुंड पर गाजे बाजे के साथ पहुंचे और जल विहार किया । मानकुंड पर ठाकुर जी की पूजा अर्चना व महाआरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया । वही भक्तों ने भजन भी गाए । पुराने बस - स्टेण्ड पर भव्य मेला लगा और इस दौरान बनेड़ा के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ठाकुर जी का जल विहार काफी मनमोहक रहा, वातावरण भी भक्ति मय हो गया । इस पावन अवसर पर पूर्व राजपरिवार से कुं. घनश्याम सिंह सिसोदिया, रतन सिंह किशनपुरा और पूर्व सरपंच मुकेश अजमेरा, सरपंच संपत माली, उप सरपंच देबी लाल माली, पुलिस प्रशासन सहित बच्चे, बुजुर्ग, युवा शक्ति, प्रबुद्ध नागरिक और अपार संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रहीं।

Similar News