भामाशाह गोखरू की स्मृति में काढ़ा वितरण कर सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास करवाया

Update: 2024-10-09 11:26 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

आयुर्वेद विभाग, भारत विकास परिषद शाखा बनेड़ा एवं पीएमश्री अक्षय स्मारक विद्यालय बनेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाह स्व.श्री फूलचंद गोखरू की स्मृति में प्रार्थना सभा सत्र में विद्यार्थियों और स्टाफ को काढ़ा वितरण किया एवं योगाभ्यास कराया गया। विद्यालय में आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला औषधीय काढ़ा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पिलाया गया। योग प्रशिक्षक रतनी खटीक और कैलाश जाट ने सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास करवाया। भाविप के कैलाश देराश्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सूर्य नमस्कार, योग और स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सरफराज, नर्स प्रेक्षा मारू एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News