बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे के अक्षय भवन के बाहर स्थित पुराना हॉस्पिटल चौक तेली मोहल्ला में जोगणिया नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रा महोत्सव का आयोजन पूरे नवरात्र में हुआ जिसका भव्य समापन शुक्रवार को होने जा रहा है । सांवरलाल तेली ने बताया की गुरुवार को आठवें दिन कच्ची घोड़ी नृत्य ड्रेस कंपटीशन, महिलाओं की चेयर रेस, महिलाओं द्वारा गुजराती गरबा नृत्य एकल नृत्य, छोटे बच्चों के गरबा नृत्य, महिलाओं का गरबा नृत्य युवाओं का गरबा नृत्य के साथ सभी कार्यक्रम संपन्न हुए ।आज समापन कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा नृत्य, एकल नृत्य आदि का आयोजन होगा और इसी के साथ भव्य समापन समारोह संपन्न होगा ।