स्थानांतरण होने पर थाना अधिकारी को दी विदाई

By :  vijay
Update: 2024-10-15 18:35 GMT



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

हाल ही में हुए पुलिस विभाग में फेरबदल के तहत बनेड़ा थाना अधिकारी हीरालाल का स्थानांतरण भी हुआ ।

स्थानांतरण होने पर थाना अधिकारी का प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों और पुलिस स्टाफ द्वारा साफा और माला पहना कर विदाई समारोह में विदाई दी । इस दौरान पुलिस स्टाफ के साथ ही राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, सरपंच संपत माली, उपसरपंच देवीलाल माली, प्रभु लाल खोईवाल समेत प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे ।

Similar News