बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा "हमारे बुजुर्ग हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के तहत किया सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-10-16 15:02 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया । महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यो द्वारा इस बार माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला  चांद बाई नुवाल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रामस्वरूप नुवाल को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया ।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि प्रकृति ने हमें चुनौतियों से लड़ना सिखाया है महिलाएं चुनौतियों को स्वीकार करके आगे बढ़ेंगी तो जीवन के हर मोर्चे पर सफलता जरूर मिलेगी ।

मंडल की तहसील अध्यक्षा   स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव   डिंपल न्याती ने बताया कि जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते । अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें रास्ते खुद बनते चले जाएंगे और साथ ही संदेश दिया कि परिवार से कभी अलग मत होना क्योंकि बिना गुच्छे वाले अंगूर को कोई पसंद नहीं करता । इस अवसर पर सुशीला देवी नुवाल, चंदा नुवाल, हेमलता नुवाल, इंदिरा नुवाल, सरिता नुवाल, स्नेहलता गगरानी ,डिंपल न्याती ,पायल सोडाणी ,रितु न्याती, अंजू नुवाल, ममता नुवाल तरुणा नुवाल ,राधिका नुवाल, सोनम नुवाल, प्रियंका नुवाल सहित सभी महिलाएं उपस्थित रही।

Similar News